Jamshedpur (Nagendra) शहर की धार्मिक संस्था श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर की एक बैठक में साकची निवासी तुलसी खेमका को सर्वसम्मति से दो साल (दिसम्बर 2027 तक) के लिए अध्यक्ष चुना गया। बैठक मंगलवार को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में राजकुमार रिंगसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जीण माता का भव्य 20वां वार्षिक महोत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। 20वां वार्षिक महोत्सव 17 मार्च मंगलवार को मनाने का निर्णय लिया गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दोपहर में मां भवानी जीण शक्ति का महा मंगल पाठ और संध्या में भजनों की अमृत वर्षा होगी। मौके पर नये अध्यक्ष तुलसी खेमका ने शीघ्र ही नयी कमिटी का विस्तार करने की बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से शंभू खन्ना, बजरंग लाल अग्रवाल, विनोद खन्ना, सुनील देबूका, ललित अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल (मामाजी), लखन मूनका, जगदीश खेमका, बजरंग चौधरी, गोपाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment