Jamshedpur (Nagendra) झामुमो मानगो राजमहल कार्यालय में वीर शहीद शेख भिखारी एवं वीर शहीद टिकैत उमरांव सिंह के तस्वीर पर माला पहनकर श्रद्धांजलि दिया गया। इस मौके पर झामुमो नेता इस्लाम खान , उज्जवल दास, मकसूद अंसारी, दानिश राज , आतिफ खान, वाजिद अली, मुकेश सोरेन, अशोक कुमार, दिनेश पोद्दार, अकरम खान, मोहम्मद नासिर, जावेद अख्तर, शाहिद अंसारी, अजय पाल, अभिषेक कुजूर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment