Jamshedpur (Nagendra) सुवर्ण वर्णिक समाज, जमशेदपुर के बाराद्वारी सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को समाज के प्रदेश, जिला व समस्त शाखा कमेटी के तत्वाधान में ब्लड बैंक जमशेदपुर के सौजन्य से स्वर्गीय रतन टाटा जी के स्मृति पर आयोजित 18वां मेगा रक्तदान शिविर में 438 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी व समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार के द्वारा श्री श्री मां बाघेश्वरी व रतन टाटा जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी व जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा कि रक्तदान महादान है।
उन्होंने समाज को हर संभव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर में समाज के प्रदेश, जिला व शाखा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ चंद्र, प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार, प्रदेश महासचिव दीपक दत्ता, सोनारी थाना प्रभारी मधुसूदन दे, दिलीप पोद्दार, रवींद्रनाथ दे, जिला अध्यक्ष रवि माझी, मौसमी सिंह, संजय दत्त, सनोज चंद्र, समीर दत्त, डॉ केएल पाल, रुही दास, निर्मल चंद्र समेत जिला व शाखा के सभी पदाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment