Jamshedpur (Nagendra) खूंटी टैंकर एसोशिएशन की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को केंद्रीय कार्यालय में हुई। अध्यक्षता खूंटी टैंकर एसोशिएशन के महामंत्री संजय होरो ने की। इस अवसर पर खूंटी टैंकर एसोशिएशन के अध्यक्ष टीका खान ने कहा कि एसोशिएशन स्थानीय युवा युवतियों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही बहनों के लिए कंप्यूटर, सिलाई का प्रशिक्षण भी देगा। उन्होंने कहा कि खूंटी टैंकर एसोशिएशन स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को प्राथमिकता देने के लिए आंदोलन कर रहा है, ताकि सभी स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को इंडियन ऑयल डिपो से ट्रांसपोर्टिंग का काम मिल सके। इसके साथ ही आदिवासी, हरिजन और गरीब परिवारों के लिए के हित में भी काम करना है। इसी क्रम में स्थानीय युवा और युवतियों को रोजगार का भी अवसर प्रदान करना है और उन्हें स्किल प्रशिक्षण की भी व्यवस्था करानी है।
वहीं पहड़ा राजा प्रतिनिधि, झारखंड आंदोलनकारी, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय संगठन सचिव एवं खूंटी टैंकर एसोशिएशन के महामंत्री संजय होरो ने कहा कि अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और झारखंड के सबसे महत्वपूर्ण पर्व टुसू भी नजदीक आ गया है। इसको देखते हुए आगामी 11 जनवरी 2026 को खूंटी टैंकर एसोशिएशन की ओर से क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए कंबल वितरण करना है। इसके साथ ही टुसू पर्व के लिए चूड़ा, गुड़, तिलकुट लाई और मुढ़ी का भी वितरण किया जाएगा। श्री होरो ने कहा कि एसोशिएशन स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाएगा, ताकि इनको इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर खूंटी टैंकर एसोशिएशन के संरक्षक सुनील कुमार तांती नंदा ने कहा कि खूंटी टैंकर एसोशिएशन ट्रांसपोर्टर के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण गरीब, बुजुर्ग लोगों के लिए भी काम करेगा। इंडियन ऑयल प्रबंधन को सी एस आर के तहत आस पास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ सफाई, सड़क नाली का विकास करना होगा। धन्यवाद ज्ञापन ताबिश अहमद ने की।
बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार तिवारी, उमेश भगत, सैयद एजाज अहमद, सिद्धिक अली, चिराग जैन, सदाकत, असगर खान, गयासुद्दीन अंसारी हाफिज, सरवर खान, फिरोज, राम बाबू मोरया छोटू, सादिक अली, इस्राफील, लियाकत, शाहरुख, मुजीब पंकज यादव, ओम प्रकाश यादव, विनय गुप्ता, फ़ैजू रहमान आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment