Jamshedpur (Nagendra) जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में डालसा की ओर से गुरुवार को लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीनियर सिविल जज सह डालसा के सचिव कुमार सौरभ त्रिपाठी ने छात्रों को अच्छी संगति बनाए रखने की सलाह दी. कहा कि सही मार्गदर्शन, अनुशासन व सकारात्मक सोच से ही युवा अपने जीवन को बेहतर दिशा दे सकते हैं. उन्होंने कानून के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाने पर भी विशेष जोर दिया. प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने युवाओं से ड्रग्स के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया. कहा कि नशा न केवल व्यक्ति बल्कि पूरे समाज को खोखला कर देता है. इसलिए इसका विरोध करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है.
सदर अस्पताल जमशेदपुर के मनो चिकित्सक डॉ. महेश हेंब्रम ने ड्रग्स के मानसिक और व्यावहारिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला. बताया कि नशा व्यक्ति की सोच, निर्णय क्षमता और भविष्य को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल जमशेदपुर के विदेश सिन्हा , डॉ. केके शुक्ला, डॉ. संजय कुमार बिरौली , पीएलवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की एनसीसी बटालियन व एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम का संचालन दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक सह एनसीसी के केयरटेकर ऑफिसर डॉ. डुमरेन्द्र राजन ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दुर्गा ने दिया. कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ जमशेदपुर लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे .

No comments:
Post a Comment