Jamshedpur (Nagendra) उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य को लेकर विभिन्न फ्लैट,ठेला, दुकानदारों को जागरूक किया गया और जागरूकता अभियान चलाया गया । घर से निकलने वाले कचरे को नगर निगम के कचरा उठाओ गाड़ी में कचरा देने का अपील किया गया। साथ ही सड़क के किनारे यत्र यत्र अथवा अपनी गली मोहल्ले में कचरे को नहीं फेंकने का निर्देश दिया गया और कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी गई।
शहरी क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की अपील -उप नगर आयुक्त के निर्देश में आज मानगो नगर निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया एवं डोर टू डोर कचरा उठाओ तथा दुकान दुकान कचरा को नगर निगम के गाड़ी में ही देने संबंधी जानकारी लोगों दिया गया। लोगों को बताया गया कि कचरा को इधर-उधर नहीं फेंकना है और नगर निगम अंतर्गत गली मोहल्ले में जाने वाले कचरा गाड़ी में ही कचरा को देना है।
लगभग सभी क्षेत्रों में कचरा गाड़ी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि डोर डोर टू डोर कचरा का कलेक्शन हो सके शहर को साफ सुथरा रखा जा सके। गली मोहल्ले सड़कों में चौक चौराहा में कचरा फेंकते हुए पाए जाने पर जुर्माना वसूलने का चेतावनी दिया गया। इस अवसर पर फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार, विकास कुमार , सफाई पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार, अनिल कुमार ,राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment