Jamshedpur (Nagendra) नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले में 5 जनवरी से 12 जनवरी तक सघन रूप से नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में डालसा पीएलवी द्वारा मंगलवार को मानगो चौक पर उपस्थित असंगठित मजदूरों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान पीएलवी ने बताया कि नालसा स्कीम 2025 (ड्रग फ्री इंडिया) के तहत सप्ताह व्यापी नशा उन्मूलन अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
इस दौरान असंगठित मजदूरों को नशा नहीं करने की नसीहत दी गई और बताया गया कि नशा करने वाले लोगों का जीवन आवाद नहीं होते, बल्कि उनका जीवन बर्बाद हो जाता है। पीएलवी ने बताया कि नशा पान करना और अवैध रूप से बेचना दोनों अपराध है। इसका उल्लंघन करने पर न्यायालय द्वारा कठोर दंड देने का प्रावधान भी किया गया है और जेल व जुर्माना दोनों हो सकता है। जागरुकता अभियान में डालसा पीएलवी के रूप में दिलीप जायशवाल , जोबा रानी बास्के, मनोज महतो, नागेन्द्र कुमार एवं व्यक्तित्व विकास संस्थान के सचिव मनोज राजवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment