Jamshedpur (Nagendra) ब्रह्मर्षि विकास मंच, जमशेदपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक 05 जनवरी को मंच के केंद्रीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में समाज के प्रमुख एवं वरिष्ठ सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही तथा संगठन से जुड़े विभिन्न अहम विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विकास सिंह ने की, जबकि मंच का संचालन महासचिव अनिल ठाकुर ने किया। बैठक के दौरान सभी वक्ताओं ने संगठन के लिए अध्यक्ष विकास सिंह द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ त्याग, समर्पण और नेतृत्व की खुले मंच से सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि उनके त्याग और प्रतिबद्धता के कारण ही मंच निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। बैठक में मंच के संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति भी रही, जिससे कार्यक्रम को विशेष महत्व मिला।
आगामी मंच चुनाव को लेकर गहन चर्चा करते हुए इसे पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न कराने पर सहमति बनी। इसी क्रम में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ एवं सम्मानित सदस्यों आर.एन. शर्मा, कर्नल आरपी सिंह, राजेश चौधरी, उपेंद्र शर्मा, धनंजय राय सहित अन्य को शामिल किया गया। समिति को निष्पक्ष और समयबद्ध चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में संगठन विस्तार, समाज के हित, जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ने और हर क्षेत्र में मंच को सक्रिय करने की रणनीति पर भी निर्णय लिया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि मंच के झंडे तले समाज की एकता, विकास और अधिकारों के लिए संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। बैठक में उपेंद्र शर्मा, पूर्व पुलिस उपाधीक्षक आर एन शर्मा, बी.डी. सिंह, कर्नल आरपी सिंह, पवन सिंह, सत्येंद्र सिंह, विकास चंद्र, दीपू सिंह, मिथिलेश चौधरी, धनंजय राय, भास्कर जी, कुमार मनीष, शशिभूषण, कौशल कुमार मंच के प्रवक्ता उमानाथ सिंह चुलबुल, साकेत कुमार, संदेश चौधरी, मनीष, राजेश सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment