Jamshedpur (Nagendra) रेड क्रॉस के पेट्रन व समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के स्मृति में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ – 2026 के तीसरे दिन सोमवार को नेत्र ऑपरेशन सत्र में लगातार नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न हुआ और कुल 258 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न कर चिकित्सकों की टीम ने शिविर के ऑपरेशन सत्र को समापन किया। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. आनन्द सुश्रुत, डॉ. विनायक एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने महत्वपूर्ण ओटी असिस्टेंट रबीन्द्र कुमार प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, कुन्दन प्रसाद, अभिलिप्सा साहू, रिया कुमारी, रानो टुडू, देवला रानी टुडू, रागिनी शाह, दासमति जामुदा, राधेश्याम कुमार, तरन्नुम, केशव प्रसाद, प्रियंका सिंह, मनिषा सिंह, प्रमिला सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
नेत्र रोगियों के रजिस्ट्रेशन एवं डाटा को एकत्र करने में रेड क्रॉस यूथ रेड क्रॉस के शुभम कुमार प्रसाद, आदित्य सिंह, अनन्त कुमार, अक्षय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। नेत्र रोगियों को उनकी जरूरत की सेवा देने में प्रतीक सिंह, अग्रीमा सिंह, शिवम सिंह, अद्वित कुमार, शिवानी सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ऑपरेशन सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष पारीक, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल की देखरेख में कार्यकर्ताओं ने शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस दौरान सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक घोषाल. अतुल प्रियदर्शी, प्रकाश मिश्रा, विशाल सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, किशन अग्रवाल, राजेश मोहन प्रसाद, कमल किशोर लड्डा, चन्दनाथ सरकार, वाई राम शर्मा, नागराज रायचुरी ने अपनी महत्वपूर्ण सेवा प्रदान की। मंगलवार 6 जनवरी को दोपहर 2 बजे नेत्र रोगियों की विदाई व नेत्र ज्योति महायज्ञ का बागबेड़ा में सम्पूर्णता समारोह आयोजित किया गया है, इससे पूर्व ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच की जायेगी व उन्हें चश्मा अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा।


No comments:
Post a Comment