Upgrade Jharkhand News. जमशेदपुर के मशहूर संगीत गुरु तथा भजन-गजल गायक त्रिलोचन सिंह तराना का आज टीएमएच में निधन हो गया. गुरु त्रिलोचन सिंह तराना के निधन से संगीत जगत को जो अपूरणीय क्षति हुई है, वह शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. गुरुजी ने जमशेदपुर में एक से बढ़कर एक गायकों को संगीत की शिक्षा दी है. इनमें सुजन चटर्जी, डॉ सनातन दीप, पंकज झा, वीरेंद्र उपाध्याय, मनमोहन सिंह आदि शहर में लोकप्रिय हुए हैं.
भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति उनका आजीवन समर्पण, साधना और शिक्षण परंपरा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी. जमशेदपुर के संगीत जगत के लिए एक नक्षत्र का पतन हो गया. जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के अध्यक्ष अनिरुद्ध सेन, उपाध्यक्ष सुभाष बोस, सचिव अनिल कुमार सिंह तथा संयुक्त सचिव अमिताभ सेन ने उनके निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. दिल्ली गया उनका बेटा मंगलवार के दोपहर में पहुंचा और शाम को उनके पार्थिव देह का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में कर दिया गया।


No comments:
Post a Comment