Jamshedpur (Nagendra) झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से रविवार को मानगो चौक में झारखंड राज्य के जनक स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो जी के जन्म जयंती के उपलक्ष में उनको श्रद्धांजलि दी गई । शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और गरीब तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल और मिठाई का पैकेट वितरण किया गया तथा बच्चों के बीच चॉकलेट एवं बिस्किट का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर झामुमो नेता उमर खान, उज्जवल दास,कन्हैया रजक, दानिश राज, अहमद अंसारी, मकसूद अंसारी, हैप्पी तंतु बाई, कामरान सैयद, अतीफ खान, मुकेश सोरेन ,वाजिद अली, अजय हो, आकाश मुर्मू, सूरज गौड़, धर्मु तंतु बाई ,अतुल सोरेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


No comments:
Post a Comment