Upgrade Jharkhand News. बिष्टुपुर, नॉर्दर्न टाऊन स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के परिसर में नौवें दिन भी पूज्य जगदीश भूषण मिश्र महाराज के द्वारा भक्तों को श्रीराम कथा सुनाई गई। नौवें दिन सुन्दर काण्ड की कथा सुनाई गई। इस अध्याय में हनुमान जी की अद्वितीय भक्ति, वीरता, विवेक और विनय का पूर्ण ज्ञान मिलता है। इस अध्याय में हनुमान जी महासागर को लांघते हुए रावण की अशोक वाटिका में पहुंचते हैं।
माता सीता को धैर्य बंधाते हैं और प्रभु श्रीराम के शीघ्र आगमन का आश्वासन देते हैं। इस अध्याय में हनुमान जी रावण की लंका का दहन करते हैं। लंका दहन अधर्म के विनाश और धर्म के विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर यूपी संघ के वरीय अधिकारी, स्वयंसेवक सहित काफी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment