Jamshedpur (Nagendra) साउथ प्वाइंट स्कूल , पटमदा परिसर में 26 जनवरी के पावन अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया । जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में प्राचार्य महोदय ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रप्रेम के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल का मजबूत भारत हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती सुनीता मिश्रा ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। संपूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा।



































No comments:
Post a Comment