- साकची बाजार शिव मंदिर में 37वॉं श्याम महोत्सव 29 जनवरी को
Jamshedpur (Nagendra) श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 37वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव आगामी 29 जनवरी गुरूवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस साल निशान यात्रा में विशेष आकर्षण 75 लोगों द्वारा नासिक ढोल के साथ गाजे बाजे का प्रदर्शन रहेगा, जिसमें महिलाएं भी शामिल रहेगी। इसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से अंतिम चरण पर चल रही हैं। मंगलवार 27 जनवरी को महिलाओं द्वारा मेंहदी उत्सव किया गया। साथ ही राधा-रानी मंडली द्धारा भजनों कर आयोजन कर श्याम बाबा का आगमन किया गया। महिलाओं द्वारा ही 1500 बाबा श्याम का निशान मोर पंख से सजाया गया।
इस संबंध में श्याम परिवार के संरक्षक उमेश शाह एवं अध्यक्ष गिरधारी लाल खेमका ने बताया कि 29 जनवरी गुरूवार को बाबा के दरबार में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए प्रसिद्ध भजन गायक कोलकाता से संजु शर्मा और विवेक शर्मा शहर आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल भी बाबा के दरबार में हाजरी लगायेंगें। बाबा का अखंड ज्योत रात्रि 8.30 बजे प्रज्जवलित होगा। रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा होगी। उन्होंने बताया कि गुरूवार को सुबह 11.30 बजे निशान की पूजा के बाद दोपहर 2 बजे साकची शिव मंदिर से श्याम नाम की ध्वजा लिए निशान (शोभा) यात्रा निकाली जायेगी, जो विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस मंदिर आकर संपन्न होगी। जिसमें 1500 से अधिक भक्त निशान के साथ शामिल रहेंगें। महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः भव्य दरबार, आलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन होगा।




































No comments:
Post a Comment