Jamshedpur (Nagendra) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महानगर अध्यक्ष रमेश राय ने जमशेदपुर के परिषदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संगठनात्मक गतिविधियों और पार्टी की आगामी रणनीति की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने जिले में कार्यरत नॉन निर्वाचित पदाधिकारियों की भूमिका, जिम्मेदारियों और दायित्वों को स्पष्ट किया। रमेश राय ने पदाधिकारियों से अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकताओं की सक्रियता, आपसी समन्वय और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने से ही संभव है।
प्रेस वार्ता में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भी गहन चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, संगठन का विस्तार करने तथा बूथ स्तर तक कार्यकताओं को सक्रिय करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रमेश राय ने कहा कि राजद आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और एकजुट प्रयासों से पार्टी को नई ऊर्जा दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस मौके पर राजद की वरिष्ठ महिला नेत्री मंजू शाह सहित पार्टी के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment