Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur कदमा में साईं महोत्सव संपन्न, भक्तों ने लगायें जय साईं राम के जयकारे Sai Mahotsav concluded in Kadma, devotees chanted Jai Sai Ram.

 


Jamshedpur (Nagendra) कदमा स्थित रामनगर साईं मंदिर 2025 की रात सेज आरती से हुई जिसमें साईं भक्तो को नववर्ष में सुखद दर्शन व प्रसाद कामना पंडित शेषनाथ गोस्वामी द्वारा की गई.पुन: गुरूवार के साथ नववर्ष के अवसर पर सुबह कांकड़ आरती के साथ पंडित गोस्वामी और साईं परिवार द्वारा साईं बाबा के स्नान,श्रंगार, भजन-कीर्तन व भोग वितरण के विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए.साई परिवार द्वारा देर शाम तक धूमधाम से भक्तों द्वारा आरती व भोग प्रसाद वितरण किया गया जिसमें जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से साईं भक्तो ने शिरकत की. 


इस संदर्भ में जानकारी देते मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत भारती और रंजीत गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2026 गुरू के वार से शुरू हुआ है और गुरूवार होने के कारण प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं महोत्सव मनाया गया है.उन्होने बताया कि अंग्रेजी नववर्ष का पहला गुरुवार होने पर मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान और समारोह धूमधाम से भक्तों द्वारा मनाया गया है.उन्होने बताया कि भक्तों द्वारा बाबा को नये वस्त्र,फूलों का श्रृंगार और खिचड़ी-खीर का भोग लगाया गया. जमशेदपुर के भजन कलाकारों में चर्चित अजय एंड टीम द्वारा गणेश वंदना के साथ,शिरडी वाले साईं बाबा,साईनाथ तेरे हजारों हाथ जैसे भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया गया जिसमें बच्चों और महिलाओं ने खूब आनंद लिया.


समारोह को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के संस्थापक उमेश पाल गोस्वामी,इंद्रजीत भारती,श्रीकांत गिरी,रंजीत गोस्वामी,सत्येंद्र गोस्वामी,रोहित गोस्वामी, विशाल भारती, गौरव भारती, विकास भारती, प्रकाश भारती, आशीष भारती, शुभम भारती, प्रशांत भारती, साहिल भारती, सागर भारती, निखिल भारती, अमनदीप भाटिया, शिवनाथ, विनोद रजक, बिनोद पाल, राजेश गुप्ता, बंटी, अरूप मजूमदार, पल्लवी,मधु, ज्योति गोस्वामी, संजना भारती, शिवा, बिट्टू सहित अन्य कई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.