Jamshedpur (Nagendra) आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय आई इ इ इ अंर्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू हुआ। इस कांफ्रेंस का विषय है 'रिसेंट ट्रेन्डस इन कंप्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी'। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार जी मंच पर उपस्थित थे । वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में पोखरा विश्वविद्यालय नेपाल के कुलपति डॉ० वेद राज के सी एवं एम आई टी ए डी टी विश्वविधालय, पुणे के डीन डॉ० गणेश आर पाठक उपस्थित थे। आगत अतिथियों के साथ मंच पर आर वी एस एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष बिन्दा सिंह, सचिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, शासी निकाय सदस्य शक्ति सिंह, प्राचार्य प्रो० डॉ० राजेश कुमार तिवारी उपस्थित थे।
इन अतिथियों के अलावा चेयर सेशन एवं की नॉट स्पीकर के रूप में लगभग दर्जन भर प्रतिष्ठित विद्वान उपस्थित थे। महामहिम राज्यपाल के आगमन के तुरंत बाद राष्ट्रगान महाविद्यालय के छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। महामहिम राज्यपाल को सचिव भरत सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। चेयरमैन बिन्दा सिंह ने उन्हें शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इनके अतिरिक्त सभागार में पधारे सभी आगत अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रबंधन समिति के उच्चस्थ पदाधिकारियों, प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने भेंट कर उनका स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में कॉलेज के प्राचार्य प्रो० डॉ० राजेश कुमार तिवारी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया एवं कांफ्रेंस के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। हर्ष पूर्वक उन्होंने बताया कि आई ई ई ई एवं आर वी एस कॉलेज के तत्वाधान में यह छट्ठा अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस है।
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने अपने सम्बोधन में विस्तार से बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में झारखण्ड का अभी भी समुचित विकास नहीं हो पाया है। अभी भी दूसरे प्रदेशों से अध्ययन के लिए इक्के-दुक्के छात्र ही आते हैं और यह संतोषप्रद नहीं है। झारखण्ड के भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों या फिर इस कांफ्रेंस में पधारे सभी शिक्षकों को यह सलाह देता हूँ कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाय। इसका इमानदारी से प्रयास करें । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में पूरे देश में शिक्षा में नवाचार एवं कौशल विकास पर व्यापक जोर दिया जा रहा है और इसका प्रतिफल सामने भी आ रहा है। इस दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस के लिए प्रबंधन समिति के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कांफ्रेंस की सफलता की कामना की।
इस अवसर पर सचिव भरत सिंह ने कॉलेज की स्थापना की चर्चा करते हुए कहा कि हमने विगत 24 वर्षों में आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, आर वी एस एकेडमी जमशेदपुर एवं आर वी एस इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर, की स्थापना की है। इन तीनों संस्थानों का संचालन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। आज हमारे अल्यूमिनाई देश-विदेश कि प्रतिष्ठित कंपनीयों में उच्च पद पर काम कर रहे हैं। हमारे बहुत सारे छात्र प्रशासनिक, वित्त एवं पुलिस सेवा में भी कार्यरत हैं। मैं आशा करता है कि यह दो दिवसीय कांफ्रेंस नए-नए विचारों की सामने लाने में सक्षम होगा और यही इसकी सफलता है। पोखरा विश्वविद्यालय नेपाल के कुलपति डॉ ० वेदराज के सी ने विषय पर चर्चा करते हुए भारत और नेपाल के सामाजिक एवं सांस्कृतिक संबंध की चर्चा की। मंच संचालन डॉ सुधीर झा ने किया। समाचार प्रेषित तक तकनीकी सत्र, दोनों ऑफ लाइन, एवं ऑन लाइन जारी है।


.jpeg)



































No comments:
Post a Comment