Jamshedpur (Nagendra) ब्रह्माकुमारीज कोल्हान क्षेत्र के मुख्य सेवा केंद्र यूनिवर्सल पीस पैलेस का प्रथम वार्षिक समारोह भव्य रूप से मनाया गया । कार्यक्रम में अनेकों मेहमानों का आगमन हुआ। मुख्य रूप से उड़िसा से पधारे बीके डॉ नथमल अग्रवाल, राष्ट्रीय संयोजक ज्यूरिस्ट विंग , बीके कृष्णा , बिहार बिजनेस विंग संयोजक, स्वामी मुक्कत्मा, सचिव,भारत सेवा आश्रम, जमशेदपुर,तारु कामनी,पुरवी घोष,अंसु सरकार, बीके रागिनि, बीके संजू, बीके सुधा और मंच संचालक बीके डॉ पीयूष रंजन और नृत्य राजश्री वा स्वीटी ने प्रस्तुति दी। एक वर्ष में यूनिवर्सल पीस पैलेस रीट्रीट सेन्टर , मेरीन ड्राइव, सोनारी, जमशेदपुर द्वारा अनेकों आध्यात्मिक कार्यक्रम सफल हुआ - राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कोल्हान प्रमुख सेवाकेंद्र यूनिवर्सल पीस पैलेस रीट्रीट सेन्टर, मेरीन ड्राइव, सोनारी, जमशेदपुर का गुरूवार को भव्य प्रथम वार्षिक समारोह का आगाज हुआ और अनेकों प्रस्तुति के साथ वार्षिक समारोह को यादगार बनाया गया।
कोल्हान क्षेत्र की प्रमुख संचालिका वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी ने कहा कि यह मुख्य सेवाकेंद्र द्वारा मानव कल्याणार्थ पीछले एक वर्षों में सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित हुए हैं , जिसमें कोल्हान क्षेत्र के लोगों को सच्चा शांति और सुख की प्राप्ति हुई है। आगे उन्होंने कहा कि 15 ब्रह्माकुमारी बहनों का समर्पण समारोह,पांच देशों से 42 लोगों का कार्यक्रम, वकीलों और जजों के सम्मेलन, शिक्षाविदों का सम्मेलन,कवि सम्मेलन, कलाकारों के लिए कार्यक्रम आदि आध्यात्मिक कार्यक्रमों से अनेकानेक लाभ हुआ है। कार्यक्रम में अतिथियों का संबोधन भी हुआ और अंजू दीदी ने गहन शांति का सभी को अनुभूति कराये। कार्यक्रम के अन्त में शिव ध्वजारोहण के साथ प्रतिज्ञा भी कराया गया। अंत में सभी को महाप्रसाद ब्रह्माभोजन और ईश्वरीय सौगात भेंट भी किया गया।



































No comments:
Post a Comment