Jamshedpur (Nagendra) मानगो नगर निगम के Enforcement Team द्वारा शहर में एक मेगा अभियान चलाया गया ,जिसमें 10 किलो प्लास्टिक जप्त किया गया और ₹2000 जुर्माना भी वसूला गया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रतिबंधित Single Use Plastic के उपयोग पर लगाम लगाना था। टीम ने ओल्ड पुरुलिया रोड क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर छापेमारी कर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 2000 का जुर्माना वसूला गया एवं लगभग 10 kg प्लास्टिक भी जप्त किया गया।
अधिकारियों ने दुकानदारों और आम जनता को चेतावनी दी है कि प्लास्टिक का उपयोग बंद करें, अन्यथा आगे और भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर कार्यालय नगर प्रबंधक निशांत कुमार एवं फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment