Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग फुल स्विंग में, 2026 टारगेट 'Love and War' shooting in full swing, target 2026

 


  • भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ 2026 में ही आएगी
  • बड़े पर्दे पर, 2027 रिलीज़ की अफवाहों पर फुल स्टॉप
Mumbai (Anil Bedag)  भारतीय सिनेमा के सबसे भव्य और विज़नरी फिल्मकारों में शुमार संजय लीला भंसाली अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के साथ 2026 में बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल को पहली बार एक साथ लीड रोल में पेश करने वाली यह ग्रैंड हिस्टोरिकल ड्रामा पहले ही इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुकी है। हाल के दिनों में फिल्म की रिलीज़ को लेकर 2027 की अटकलें तेज़ थीं, लेकिन अब फिल्म से जुड़े एक भरोसेमंद सूत्र ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। सूत्र के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ 2026 में ही रिलीज़ होगी और इसका प्रोडक्शन तय शेड्यूल के मुताबिक तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।


सूत्र बताते हैं कि संजय लीला भंसाली हाल ही में फिल्म का एक अहम गाना शूट कर चुके हैं और फिल्म के ज़्यादातर महत्वपूर्ण दृश्य पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। भव्य सेट्स, पीरियड डिटेलिंग और इमोशनल इंटेंसिटी पर भंसाली का खास फोकस इस प्रोजेक्ट को उनके करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में शामिल करता है। फिल्म के म्यूज़िक शेड्यूल को लेकर भी दिलचस्प जानकारियाँ सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, फिल्म का पहला गाना 20 जनवरी से गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट किया जाएगा, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। इस हाई-एनर्जी ट्रैक की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे और यह गाना भंसाली के सिग्नेचर विज़ुअल्स और ग्रैंड स्केल का शानदार उदाहरण होगा।


इसके बाद फरवरी में फिल्म का दूसरा बड़ा गाना शूट किया जाएगा, जिसकी कोरियोग्राफी श्यामक डावर करेंगे। यह ट्रैक पहले गाने से भी ज़्यादा बड़ा, एक्सपेरिमेंटल और इमोशनली चार्ज्ड बताया जा रहा है। खास बात यह है कि यह गाना वॉर पीरियड के बैकड्रॉप में चल रहे लव ट्रायंगल की गहराई और टकराव को और मजबूती देगा। भंसाली की फिल्मों में संगीत हमेशा से कहानी का एक अहम किरदार रहा है, और ‘लव एंड वॉर’ भी इस परंपरा को और ऊंचाई पर ले जाने का वादा करती है। दमदार कोरियोग्राफी, इमोशनल म्यूज़िक और भव्य विज़ुअल्स के साथ यह फिल्म पहले से ही 2026 के सबसे बड़े सिनेमैटिक इवेंट्स में गिनी जा रही है।


जहां एक ओर अफवाहों का दौर जारी था, वहीं अब स्पष्ट हो चुका है कि ‘लव एंड वॉर’ 2026 में ही दर्शकों के सामने होगी — और संजय लीला भंसाली एक बार फिर इतिहास, प्रेम और संघर्ष की कहानी को अपने अनोखे अंदाज़ में अमर बनाने की तैयारी में हैं।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.