Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai जब ज़मीनी सच्चाई बनेगी मेगा सिनेमा: जंगली पिक्चर्स और राज कुमार गुप्ता की टेंटपोल साझेदारी When ground realities become mega cinema: Junglee Pictures and Raj Kumar Gupta's tentpole partnership

 


  • बोल्ड कहानियों का बड़ा कैनवास: जंगली पिक्चर्स और राज कुमार गुप्ता, थियेटर में आने वाला है कुछ दमदार

Mumbai (Anil Bedag) हिंदी सिनेमा में कंटेंट और स्केल के बीच संतुलन बनाने वाली दो बड़ी क्रिएटिव ताक़तें अब एक साथ आ रही हैं। जंगली पिक्चर्स ने अपने आने वाले महत्वाकांक्षी टेंटपोल थियेट्रिकल प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक-निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ आधिकारिक साझेदारी का ऐलान कर दिया है। यह सहयोग ऐसे समय में सामने आया है, जब दर्शक बड़े पर्दे पर सिर्फ भव्यता ही नहीं, बल्कि सशक्त और असरदार कहानियों की भी उम्मीद कर रहे हैं। राज कुमार गुप्ता उन चुनिंदा फिल्मकारों में शामिल हैं, जिन्होंने यथार्थवादी विषयों को व्यावसायिक सिनेमा की भाषा में सफलतापूर्वक ढाला है। ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘रेड’ फ्रेंचाइज़ी जैसी फिल्मों के ज़रिए उन्होंने सामाजिक सच्चाइयों को थ्रिल, इमोशन और मास अपील के साथ प्रस्तुत किया है। हाल ही में रिलीज़ हुई ‘रेड 2’ का 2025 की टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल होना, उनकी कहानी कहने की ताक़त का ताज़ा प्रमाण है।


दूसरी ओर, जंगली पिक्चर्स ने भी बीते वर्षों में कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की एक मजबूत पहचान बनाई है। ‘राज़ी’, ‘बधाई हो’, ‘तलवार’, ‘बधाई दो’ और ‘बरेली की बर्फी’ जैसी फिल्मों के ज़रिए स्टूडियो ने यह साबित किया है कि सामाजिक सरोकार और मनोरंजन साथ-साथ चल सकते हैं। 2025 में रिलीज़ हुई जंगली की ‘हक़’ और मलयालम फिल्म ‘रोंथ’ को भी थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर खूब सराहना मिली। इस अनटाइटल्ड फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी कास्टिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म राज कुमार गुप्ता की सिग्नेचर हार्ड-हिटिंग स्टोरीटेलिंग को बड़े सिनेमैटिक स्केल पर पेश करेगी — एक ऐसा अनुभव, जो दर्शकों को थियेटर तक खींच लाने की क्षमता रखता है।


इस सहयोग पर बात करते हुए द टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीट जैन ने कहा, “जंगली पिक्चर्स हमेशा से ऐसी कहानियों का समर्थन करता आया है जिनकी सांस्कृतिक अहमियत हो और जो दर्शकों से गहराई से जुड़ें। राज कुमार गुप्ता के साथ यह सहयोग हमारे उसी विज़न को आगे बढ़ाता है। यह फिल्म जंगली के लिए एक सच्चा टेंटपोल प्रोजेक्ट होगी — बोल्ड, प्रभावशाली और यथार्थ से जुड़ी हुई।”वहीं निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने इस साझेदारी को स्वाभाविक बताते हुए कहा,“मैं हमेशा ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित रहा हूं जो ज़मीन से जुड़ी हों और बड़े स्तर पर दर्शकों से कनेक्ट कर सकें। यह फिल्म एक हार्ड-हिटिंग, इमर्सिव और एंटरटेनिंग थियेट्रिकल अनुभव के तौर पर सोची गई है। जंगली पिक्चर्स की कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों की विरासत इस सहयोग को बेहद खास बनाती है।” प्रोड्यूसिंग पार्टनर मायरा कर्ण के अनुसार, यह साझेदारी स्टेटस क्वो को चुनौती देने वाली, निडर और असरदार कहानियों की दिशा में एक मजबूत कदम है।


हालांकि फिलहाल फिल्म की कहानी और कास्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन इतना तय है कि जंगली पिक्चर्स और राज कुमार गुप्ता का यह मेल बड़े पर्दे पर बोल्ड स्टोरीटेलिंग का नया मानक स्थापित करने की पूरी क्षमता रखता है।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.