Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai सीसीएल में ग्लैमर का छक्का: अनुस्मृति सरकार ने मुंबई हीरोज़ के लिए बिखेरा जोश Glamour strikes in CCL: Anusmriti Sarkar sparks enthusiasm for Mumbai Heroes

 


  • जब क्रिकेट बना सेलेब्रेशन: स्टैंड्स से अनुस्मृति सरकार ने बढ़ाया मुंबई हीरोज़ का हौसला
Mumbai (Anil Bedag)  क्रिकेट के रोमांच और सेलेब्रिटी ग्लैमर का जब मंच सजा, तो नज़ारे अपने-आप खास हो गए। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के इस हाई-एनर्जी वीकेंड पर मैदान के भीतर खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर था, तो स्टैंड्स में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की अभिनेत्री अनुस्मृति सरकार की मौजूदगी ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। मुंबई हीरोज़ के समर्थन में उनकी दमदार एनर्जी, चमकता आत्मविश्वास और दिल से निकला उत्साह—सब मिलकर इस मुकाबले को एक यादगार उत्सव में बदलते नज़र आए।


अनुस्मृति सरकार ने स्टैंड्स से मुंबई हीरोज़ के लिए ऐसा जोशीला समर्थन दिया कि नज़रें बार-बार उनकी ओर खिंचती चली गईं।स्टाइलिश लुक में सजी अनुस्मृति मैच के हर पल में पूरी तरह डूबी दिखीं—चौकों-छक्कों पर तालियां, विकेट गिरते ही उत्साह और हर बॉल पर टीम के साथ धड़कता दिल। उनकी एक्सप्रेसिव मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि खेल के प्रति उनका जुड़ाव सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि दिल से निकला हुआ है। कैमरों ने जैसे ही उनकी प्रतिक्रियाएँ कैद कीं, सोशल मीडिया और स्टेडियम—दोनों जगह चर्चा तेज़ हो गई। यही वजह रही कि वह देखते-देखते इवेंट की सबसे चर्चित शख्सियतों में शुमार हो गईं।


स्टार पावर को और मजबूती देते हुए सोहेल खान सहित कई नामचीन सेलेब्रिटीज़ भी मुकाबले में मौजूद रहे। टीम और मेहमानों के साथ अनुस्मृति के गर्मजोशी भरे पल सीसीएल की उस खूबसूरत टीम स्पिरिट को दर्शाते नज़र आए, जहाँ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आपसी सौहार्द भी बराबरी से चमकता है। बॉलीवुड और साउथ—दोनों इंडस्ट्रीज़ में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के लिए जानी जाने वाली अनुस्मृति सरकार की सीसीएल में मौजूदगी ने यह साबित किया कि वह स्क्रीन के बाहर भी दर्शकों से उसी सहजता और ऊर्जा से जुड़ना जानती हैं।

 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.