Upgrade Jharkhand News. डिमना रोड, मानगो के पुराने होटल व्यवसायी नागेश्वर सिंह ने मूनसिटी रोड के ऑपोजिट साइड(डिमना रोड) में अपने नया GOLU HOTEL का 28जनवरी को उदघाट्न कर दिया। होटल में पूजा के बाद भोग वितरण और प्रसाद वितरण भी किया गया। इस होटल में वेज और नॉन वेज खाना उचित दाम पर मिलेगा। नागेश्वर सिंह ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इस व्यवसाय को कर रहे हैं।




































No comments:
Post a Comment