- ट्रैवल इंडस्ट्री में इंसानियत की मिसाल बना सतगुरू ट्रैवल
Mumbai (Anil Bedag) वैश्विक ट्रैवल और टूरिज़्म इंडस्ट्री जब तेज़ी से आगे बढ़ रही है, ऐसे समय में सतगुरू ट्रैवल एक ऐसी मिसाल बनकर उभरा है जहाँ कारोबार की असली नींव उसके लोग हैं। दुबई मुख्यालय वाला यह प्रतिष्ठित ट्रैवल ग्रुप मानता है कि खुश, सुरक्षित और प्रेरित कर्मचारी ही असाधारण ग्राहक अनुभव की कुंजी हैं। यही वजह है कि सतगुरू ट्रैवल दुनिया के हर उस देश के श्रम कानूनों और एचआर नियमों का सख़्ती से पालन करता है, जहाँ वह कार्यरत है। करीब 2,500 कर्मचारियों के साथ सैटगुरु ट्रैवल की उपस्थिति 78 देशों में फैली है, जिनमें 133 स्वामित्व वाली शाखाएँ शामिल हैं। इसकी आधी से अधिक टीम अफ्रीका में कार्यरत है, जबकि एशिया, यूरोप और अमेरिका में भी मज़बूत नेटवर्क मौजूद है।
कर्मचारियों को स्वास्थ्य व जीवन बीमा, प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोज़र, प्रशिक्षण कार्यक्रम, कैब सुविधा, मुफ्त भोजन और संतुलित अवकाश नीतियाँ जैसी सुविधाएँ दी जाती हैं। सतगुरू ट्रैवल के चेयरमैन अनिल चंदिरानी के अनुसार, “ट्रैवल एक इंसानी उद्योग है। जब कर्मचारी संतुष्ट होते हैं, तो सेवा अपने आप उत्कृष्ट हो जाती है।” कंपनी का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य, करियर ग्रोथ, पारिवारिक संतुलन और सीखने के अवसर किसी भी संगठन की दीर्घकालिक सफलता तय करते हैं। यही सशक्त टीम यात्रियों की हर छोटी-बड़ी ज़रूरत, वीज़ा से लेकर ऑन-ग्राउंड सपोर्ट तक को सहज बनाती है। सतगुरू ट्रैवल की यह पीपल-फर्स्ट सोच न केवल उसकी ब्रांड पहचान को मज़बूत करती है, बल्कि यात्राओं को यादगार अनुभव में बदल देती है।


No comments:
Post a Comment