- 20 जनवरी से खुलेगा 1,900 करोड़ का आईपीओ
Mumbai (Anil Bedag) भारत की तेज़ी से बढ़ती लॉजिस्टिक्स और लास्ट-माइल डिलीवरी इकोसिस्टम में अपनी मज़बूत पहचान बना चुकी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड अब पूंजी बाज़ार में कदम रखने जा रही है। कंपनी का बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार, 20 जनवरी 2026 को निवेशकों के लिए खुलेगा और 22 जनवरी तक खुला रहेगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बोली 19 जनवरी को रखी गई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹118 से ₹124 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 120 शेयरों के लिए और उसके बाद 120 के गुणक में बोली लगा सकते हैं। ₹10 फेस वैल्यू वाले इस इश्यू का कुल आकार ₹19,072.69 मिलियन (₹1,907.27 करोड़) है, जो इसे इस साल के प्रमुख टेक-लॉजिस्टिक्स आईपीओ में शामिल करता है।
आईपीओ में ₹10,000 मिलियन (₹1,000 करोड़) का फ्रेश इश्यू शामिल है, वहीं मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ₹9,072.69 मिलियन (₹907.27 करोड़) तक का ऑफर फॉर सेल पेश किया जाएगा। फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने नेटवर्क विस्तार, टेक्नोलॉजी क्षमताओं को मज़बूत करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। शैडोफैक्स का यह इश्यू बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर सूचीबद्ध होने का प्रस्ताव रखता है, जिसमें एनएसई को नामित स्टॉक एक्सचेंज बनाया गया है। आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टैनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू का नेतृत्व कर रहे हैं।
ई-कॉमर्स, क्विक कॉमर्स और हाइपरलोकल डिलीवरी की बढ़ती मांग के बीच, शैडोफैक्स का यह आईपीओ न सिर्फ़ कंपनी के अगले ग्रोथ फेज़ की नींव रखता है, बल्कि उन निवेशकों के लिए भी एक अहम अवसर बनकर उभरता है, जो भारत के लॉजिस्टिक्स टेक्नोलॉजी सेक्टर की तेज़ रफ्तार कहानी का हिस्सा बनना चाहते हैं।

No comments:
Post a Comment