Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया ने एक्सेल एंटरटेनमेंट में हासिल की अहम हिस्सेदारी, पढ़ें पूरी खबर Universal Music India acquires significant stake in Excel Entertainment, read full story

 


Mumbai (Chirag) यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया (UMI), जो यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (UMG) का हिस्सा है, ने आज बताया कि उसने भारत की जानी-मानी फिल्म और डिजिटल कंटेंट कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत एक्सेल की कीमत ₹2,400 करोड़ (करीब €257 मिलियन) तय की गई है और UMI को इसमें 30% हिस्सेदारी मिलेगी। इस डील से UMI और एक्सेल के बीच नई पार्टनरशिप शुरू होगी, जिससे एक्सेल का काम आगे बढ़ेगा और भारत में UMI की मौजूदगी और मज़बूत होगी। एक्सेल ने हमेशा नई तरह की कहानियाँ पेश की हैं और भारतीय सिनेमा व ओरिजिनल डिजिटल कंटेंट को ग्लोबल लेवल तक पहुँचाया है। फिल्मों और डिजिटल कंटेंट के साथ-साथ एक्सेल का म्यूज़िक में भी मजबूत अनुभव रहा है, खासकर म्यूज़िकल ड्रामा में, जो भारतीय बाज़ार में बेहद पसंद किया जाने वाला और दुनिया भर में पहचाना जाने वाला जॉनर है।


एग्रीमेंट के तहत, UMG को एक्सेल के स्वामित्व या नियंत्रण वाले प्रोजेक्ट्स के लिए बनाए जाने वाले सभी भविष्य के ओरिजिनल साउंडट्रैक्स के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकार मिलेंगे। इस साझेदारी में एक खास एक्सेल म्यूज़िक लेबल लॉन्च करना भी शामिल है, जिसे UMG दुनिया भर में डिस्ट्रीब्यूट करेगा। इसके अलावा, यूनिवर्सल म्यूज़िक पब्लिशिंग ग्रुप एक्सेल का एक्सक्लूसिव म्यूज़िक पब्लिशिंग पार्टनर बनेगा, जिससे मौजूदा UMG और UMI आर्टिस्ट्स और उनके क्रिएशंस को एक्सेल की भविष्य की प्रोडक्शन्स में शामिल करने के नए मौके मिलेंगे।


देवराज सान्याल, यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया और साउथ एशिया के चेयरमैन और सीईओ और अफ्रीका, मिडल ईस्ट और एशिया में स्ट्रेटेजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इस समझौते के तहत एक्सेल एंटरटेनमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे। वहीं, एक्सेल के फाउंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर आगे भी क्रिएटिव दिशा और कंटेंट से जुड़े फैसलों को तय करेंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट के फाउंडर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, “भारतीय एंटरटेनमेंट की दुनिया लगातार बढ़ रहा है, और यह सही समय है कि हम दुनिया भर में अच्छी पार्टनरशिप करें। हम UMG के साथ हाथ मिलाने को लेकर बहुत खुश हैं और मानते हैं कि यह एक क्रिएटिबलव और बदलाव लाने वाला कदम होगा, जो म्यूज़िक, फिल्म और नए फॉर्मैट्स में आर्टिस्ट्स और उनके काम के लिए नए मौके देगा। साथ में, हमारा मकसद है कि हमारी सांस्कृतिक कहानियों को पूरी दुनिया तक पहुँचाया जाए।”


एक्सेल एंटरटेनमेंट के सीईओ विशाल रामचंदानी ने कहा, “UMG के साथ यह साझेदारी हमारी राह में एक बड़ा कदम है, जिससे हम कलाकारों के लिए नए मौके बढ़ा सकें और भारतीय कहानियों को दुनिया के नजरिए से दिखा सकें। इनोवेशन और बेहतरीन काम करने के अपने एक जैसे लक्ष्य के साथ, हमारा मकसद एक्सेल को एक क्रिएटिव ग्लोबल स्टूडियो बनाना है, जो नए और ओरिजिनल कंटेंट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म और देशों तक पहुँचाए।”UMG के अफ्रीका, मिडल ईस्ट और एशिया (AMEA) के सीईओ एडम ग्रेनाइट ने कहा, “आज का ऐलान UMG की भारत में पोजीशन को और मजबूत करता है, जो हमारे लिए एक तेज़ी से बढ़ता और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण म्यूज़िक मार्केट है। ओरिजिनल साउंडट्रैक्स भारत के तेजी से बढ़ते म्यूज़िक मार्केट का मुख्य हिस्सा हैं, और भारतीय श्रोताओं में इस तरह के संगीत को सुनने की बढ़ती चाहत दिखाई दे रही है। एक्सेल एंटरटेनमेंट में निवेश और साझेदारी करके, UMG एक्सेल के भविष्य के प्रोजेक्ट्स और क्रिएटिव प्रोसेस के शुरू से ही योगदान देने के लिए सही जगह पर होगा, जिससे दोनों पक्षों को बड़े फायदे मिलेंगे।”


देवराज सान्याल ने कहा, “फरहान और रितेश ने एक बेहद शानदार बिजनेस बनाया है, और हम उनके अगले सफर के फेज पर उनके साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री म्यूज़िक और म्यूज़िक-लेड एंटरटेनमेंट के लिए बहुत रोमांचक मौके पेश करती है, और एक्सेल हमारे लिए आगे काम करने का सही पार्टनर है।”निवेश और साझेदारी UMG के लिए म्यूज़िक के एक बड़े और संभावनाओं वाले बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने का खास मौका है। IFPI के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, भारत दुनिया का 15वां सबसे बड़ा रिकॉर्डेड म्यूज़िक मार्केट है, और यहां म्यूज़िक और वीडियो इंडस्ट्री के बीच मजबूत कनेक्शन है। इसके अलावा, भारत में 375 मिलियन से ज्यादा ‘ओवर-द-टॉप’ दर्शक हैं जो फिल्में, ओरिजिनल शोज़, खेल, रियलिटी शोज़ और डॉक्यूमेंट्री देखते हैं, और 650 मिलियन स्मार्टफोन यूज़र्स हैं। ऐसे में आने वाले सालों में इस मार्केट को और बढ़ाने का अच्छा मौका है।


साउंडट्रैक्स बाकी म्यूज़िक के मुकाबले ज्यादा सुने जाते हैं और ये खास पलों में लोगों की संस्कृति और पसंद पर बड़ा असर डालते हैं। एक अनुभव वाले और सफल फिल्म व डिजिटल कंटेंट स्टूडियो के साथ जुड़कर, UMG ऑडियो-विज़ुअल प्रोजेक्ट्स और उनके साउंडट्रैक्स में मदद कर सकेगा और फिल्मों और शोज़ से आगे जाकर बढ़िया विज़ुअल कंटेंट बनाने का हिस्सा बन सकेगा, वह भी सबसे पहले चरण में। एक्सेल की शुरुआत 1999 में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने की थी। उन्होंने मिलकर 60 से ज्यादा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पुरस्कार जीते हैं। इस स्टूडियो ने 40 से ज्यादा फिल्में और ओरिजिनल सीरीज बनाई हैं। 2001 में ग्राउंडब्रेकिंग फिल्म दिल चाहता है से शुरुआत करते हुए, एक्सेल ने हमेशा फिल्मों की कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। उन्होंने लक्ष्य, तलाश, डॉन, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, फुकरे, दिल धड़कने दो और गलीबॉय जैसी क्लासिक फिल्में बनाई। गलीबॉय 2019 में रिलीज़ हुई और इसमें भारत की बढ़ती हिप-हॉप मूवमेंट को दिखाया गया। कंपनी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया और भारत की पहली ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज  अमेज़न प्राइम वीडियो पर बनाई, जिसे बेस्ट ड्रामा के लिए इंटरनेशनल एमी में नामांकित किया गया। इसके बाद उन्होंने मिर्जापुर, मेड इन हेवन, दहाड़ और हाल ही में नेटफ्लिक्स के लिए डब्बा कार्टेल बनाई।


इस डील में, AZB & पार्टनर्स ने यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप को कानूनी मदद दी, जबकि एर्नस्ट एंड यंग और KPMG ने क्रम से एक्सेल एंटरटेनमेंट और यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप को डील के मामलों में सलाह दी। मॉर्गन स्टेनली ने एक्सेल एंटरटेनमेंट को पैसों और निवेश के मामले में मदद की, और खैतान एंड कंपनी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट को कानूनी सलाह दी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.