गम्हरिया। कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में बीते शुक्रवार को दुर्घटना में मृत कामगार 32 वर्षीय डुमरा निवासी राजू मंडल के परिजनों को प्रबंधन द्वारा तत्काल 15 लाख रुपए मुआवजा प्रदान करेगी तथा मृतक की पत्नी को कंपनी में स्थाई नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा मृतक के बच्चों के शिक्षा के लिए भी कंपनी प्रबंधन हर संभव मदद मुहैया कराएगी। शनिवार को कंपनी प्रबंधन, मजदूर यूनियन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व परिजनों के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बाद इस बावत सहमति बनी। विदित है कि कामगार राजू मंडल को ट्रक खाली करने के बाद दूसरे ट्रक द्वारा बैक करते समय ठोकर मार देने से लॉरी में दबकर मौत हो गई थी।
उक्त घटना के बाद कम्पनी के मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रबंधन से परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की थी। उसके बाद शनिवार को कंपनी परिसर में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। उक्त वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से वरीय महाप्रबंधक जीडी बाजपेई, निदेशक दीपचंद लामा, सीनियर ऑफिसर सूरज सिंह, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा, उपाध्यक्ष राजा टुडू, जनप्रतिनिधियों की ओर से जिप सदस्य पिंकी मंडल, डुमरा ग्राम प्रधान दिलीप मंडल,पंसस संजय हांसदा, वार्ड सदस्य मानिक मंडल, मृतक के भाई लक्खीकांत मंडल के अलावा कई ग्रामीण शामिल थे।
No comments:
Post a Comment