गम्हरिया। कांड्रा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुरुडीह गांव स्थित जंगल में छापेमारी कर अवैध महुआ चूलाई अड्डे को ध्वस्त कर दिया। उस चुलाई अड्डे पर मिले दो सौ किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट करते हुए पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने बताया कि पुलिस के आने की भनक लगते ही जंगल का फ़ायदा उठाकर अभियुक्त दिलीप मंडल फरार हो गया। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment