जमशेदपुर । आदित्यपुर सीआईआई यंग इंडियन के द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिलायंस फैब्रिकेशन प्राइवेट लिमिटेड परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर आहूत किया गया। कार्यक्रम संयोजक सह आई एच एम ओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने बताया सीआईआई यंग इंडियन के स्वास्थ्य शिविर फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से 80 लोगों की ईसीजी ,सामान्य रोग, डायबिटीज , ब्लड प्रेशर , हिमोग्लोबिन , वजन , दंत रोग आदि की जांच की गयी।
मौके पर सीआईआई यंग इंडियन जमशेदपुर हेल्थ वर्टिकल हेड उमंग अग्रवाल , रिलायंस फेब्रिकेशन के मल्लिक तथया , यंग इंडियन जमशेदपुर सीनियर मेंटर नवीन गुटगुटिया एवं यंग इंडियन के सदस्य वेदांश गुटगुटिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान उमंग अग्रवाल ने बताया कि सीआईआई यंग इंडियन द्वारा प्रत्येक 3 माह के अंतराल पर स्वास्थ्य जांच शिविर आहूत किया जाता है जिससे कि कंपनी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी स्वस्थ एवं निरोग रह सके. मेडिकल टीम में फोर्टिस हॉस्पिटल के विकेश सिन्हा , रेनो प्लस के विकास अग्रवाल, डॉ मतीन अहमद खान , डॉ पंकज सिंह, डॉ अफसाना परवीन , आंखों की जांच के लिए संजीव नेत्रालय के सुनील कुमार सिंह ,सुकुमार पंडित , शोभा वर्मा , एसआर जमाली , राहुल कुमार शर्मा , अमरजीत कुमार एवं अमन राज इत्यादि का स्वास्थ्य को सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।


No comments:
Post a Comment