जमशेदपुर। बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग के कार्यकारिणी की एक अहम बैठक संस्था के संरक्षक डॉ जूही समर्पित के आवास पर आयोजित हुई।अध्यक्ष डॉ मुदिता चंद्रा ने होली मिलन कार्यक्रम में हुए खर्च का विवरण दिया और आज के बैठक के विषय से सभी को परिचित कराया।
कार्यकारिणी में निर्णय लिया गया की सहयोग संस्था अगस्त माह में जमशेदपुर के महिला कथाकारों के लिए एक लघु कहानी प्रतियोगिता आयोजित कराएगी जिसमे सर्वश्रेष्ठ कथाकार के साथ दो अन्य कथाकार को सहयोग सम्मान दिया जाएगा।
इस से संबंधित विस्तृत सूचना एवम नामांकन के लिए गूगल फॉर्म एक सप्ताह में उपलब्ध करा दी जाएगी।बैठक में सचिव श्रीमती विद्या तिवारी,उपाध्यक्ष सुधा गोयल,संरक्षक शकुंतला पाठक,लक्ष्मी झा, सह सचिव भारती कुमारी,कोषाध्यक्ष अनिता शर्मा,कल्याणी कबीर, डॉ पुष्पा कुमारी,इंदिरा पांडे की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment