गुवा । बड़ाजामदा बाजार में श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में 24 पहर का श्री श्री अखंड संकीर्तन आज गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इसमें श्री श्री अखंड संकीर्तन मैं आए कीर्तन मंडलियों में बंगाल, उड़ीसा तथा झारखंड से 24 घंटे लगातार हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन करते हुए नजर आए।
इस दौरान पुजारी पूजा अर्चना कर लोगों की सुख समृद्धि की कामना की गई। इस दौरान श्री श्री अखंड संकीर्तन कमेटी के सदस्यों में बसंत गुप्ता, लालू गुप्ता, संतोष प्रसाद उर्फ देबडा, विष्णु गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment