गम्हरिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई एवं सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने मेला का उदघाटन किया। इस अवसर पर गोराई ने क्षेत्र के लोगों से स्वास्थ्य मेला से लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवा के बेहतर होने से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। अमलगम कंपनी के सहयोग से सीएचसी के अपग्रेड होने से मरीजों के लिए वरदान सावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि कठिन और जटिल इलाज की जिम्मेदारी राज्य सरकार के उठाने से जरूरतमंदों को काफी राहत मिल रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाकर झाड़फूंक, नशापान आदि से ग्रामीणों को बचाने की अपील की। इस अवसर पर सिबिल सर्जन डॉ. कुमार ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान है।
सामुदायिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मेला में आये मरीजों को सरकार से मिलनेवाली हर सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों को किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रमिला कुमारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को मोमेंटो प्रदान किया। उन्होंने मेला में मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर 20 स्टाल लगाए गए थे।
जिसमें पंजीकरण, ओपीडी, यक्ष्मा, मलेरिया, कुष्ठ, आंख जांच, एनसीडी, आयुष, दवा वितरण, बाल विकास आदि के लगाये गए स्टॉल का लाभ काफी संख्या में मरीजों ने उठाया। इस अवसर पर जिप सदस्य पिंकी चौधरी, अमलगम स्टील कंपनी के जीएम बसंत कुमार, सीडीपीओ साधना चौधरी, बीईईओ सुब्रता महतो, डॉ. योगेश्वर कुमार, डॉ. बसंत कुमार, सुजीत कुमार समेत एएनएम, सहिया, स्वास्थ्यकर्मी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment