गम्हरिया। दिल्ली में सीआईआई की ओर से आयोजित 45वीं नेशनल काइज़ेन प्रतियोगिता में औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया की कंपनी रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड के प्रतिभागियों ने स्वर्ण एवं प्लैटिनम अवार्ड जीत कर जिले का नाम रौशन किया है। ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुई उक्त प्रतियोगिता में देश भर की 96 कंपनियों ने भाग लिया था।
उक्त प्रतियोगिता में रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड की दो टीमों ने भाग लिया था, जिसमे एक टीम का प्रतिनिधित्व विवेक कुमार और हरिओम तथा दूसरी टीम का प्रतिनिधित्व धीरेन्दु पटनायक, देवब्रत व धनञ्जय ने किया था। इसमें विवेक कुमार की टीम ने इनोवेटिव काइज़ेन केटेगरी में प्लेटिनम पदक एवं धीरेन्दू की टीम ने रेनोवेटिव केटेगरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
इसमे जमशेदपुर की इकलौती कंपनी रामकृष्णा फोर्जिंग रही जिन्होंने यह पदक जीता। पदक जीतने के पश्चात विवेक एवं धीरेन्दु ने कंपनी प्रबंधन खासकर कंपनी के सीपीओ शक्ति सेनापति एवं सिस्टम हेड उमेश मकवाना का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment