गम्हरिया। कांड्रा, गम्हरिया समेत संपूर्ण क्षेत्र में रामनवमी पूजनोत्सव का आयोजन धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्रातःकाल से ही उम्र पड़ी थी। गम्हरिया के शिवपुरी कॉलोनी, प्रखंड परिसर, उषा मोड़, जगन्नाथपुर के पूंजीडूंगरी, कांड्रा एसकेजी कॉलोनी, कांड्रा बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया। इन मंदिरों में झंडा चढ़ाने और झंडा लगाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
इस दौरान जहां चारों तरफ भगवा पताका से क्षेत्र पटा रहा वहां वीर बजरंगबली तथा जय श्री राम के नारों से चारों दिशाएं गुंजायमान रही। क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा भी शस्त्र पूजन के साथ परंपरागत विधि विधान से रामनवमी पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के विभिन्न घरों में भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। गम्हरिया के सतवाहिनी, जमालपुर में श्री श्री महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति की ओर से भगवान सिंह के नेतृत्व में पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख, समृद्धि की कामना किया।
इस मौके पर उन्होंने लोगों से आपसी सदभावना ब भाईचारे के साथ पूजा मनाने की अपील किया। वहीं, कांड्रा बाजार स्थित हनुमान मंदिर, गम्हरिया के उत्तमडीह में श्री श्री बजरंगबली अखाड़ा समिति की ओर से भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमेटी के सदस्यों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ वीर बजरंगबली का ध्वजारोहण किया।
No comments:
Post a Comment