गुवा। छोटा नागरा सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रवेश कुमार जौहरी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। निशुल्क जांच शिविर में बाईहातु,जोजापी,सोनापी, हतनाबुरू,मांरगपोंगा,हिंदेबुरु, छोटानागरा, राजाबेडा,रेडुआ,सलाई,धोबिल के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया।
इसी के मद्देनजर छोटानागरा के ग्राम वासियों को सर्जिकल स्ट्राइक चलचित्र मूवी दिखाया गया। चलचित्र दिखाकर ग्रामीणों का मनोबल को बढ़ाया गया। साथ ही नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व को लेकर बच्चों को भोजन भी कराया गया। इस दौरान इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी परविंदर सिंह, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी जगत आनंद सुरेन, सहायक कमांडेंट सुरेंद्र बेनीवाल, निरीक्षक नाजिम खान, निरीक्षक तेज बहादुर प्रसाद एवं एसएचओ उमाशंकर वर्मा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment