सबिता सिंह हर्षिता व किरण कुमारी वर्तनी के मंच संचालन में भजन संध्या बहुत ही अनुपम रहा। कार्यक्रम में पटल के महासचिव वीणा पांडे भारती भी उपस्थित थीं। उन्होंने भी सुंदर माता रानी के भजन प्रस्तुत किये। रीना गुप्ता श्रुति, सुनीता श्रीवास्तव जागृति, रंजना वर्मा उन्मुक्त,बिंदू प्रसाद रिद्धिमा , रीना सिन्हा , सुदिप्ता जेठी राउत, विंध्यावासिनी तिवारी बिन्नी,रूबी लक्ष्मी सिंह, पूनम सिन्हा, डा.मीना कुमारी परिहार, क्रांति श्रीवास्तव व रश्मि सिन्हा की प्रस्तुति अनुपम रही। स्मृति पांडे चौबे ने माँ दुर्गे की आरती गाकर भजन संध्या को पूर्ण किया। "कलम की सुंगध झाड़खंड" बहुत कम समय में ही अपनी सुंगध फैलाया है और सबको एक सूत्र में बांधने का काम किया है।
No comments:
Post a Comment