जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा सिधेश्वर डेफ एंड डंब स्कूल के बच्चों को भ्रमण पर ले जाया गया। यह स्कूल जमशेदपुर पूर्व के रोटरी क्लब ऑफ ईस्ट द्वारा चलाया जाता है। रोटेरियन डॉक्टर अमित मुखर्जी ने इस कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई और पूर्व प्रेसीडेंट रोटेरियन अंजनी निधि द्वारा बच्चों के लिए इस कार्यक्रम को बड़ी जिम्मेदारी के साथ आयोजित किया गया ।
सुबह सबसे पहले बच्चों को स्कूल से कीनन स्टेडियम के पास नवनिर्मित कोविड वॉरियर्स पार्क ले जाया गया, जहां से उन्हें टाटा जूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया गया। जिसमें उन्होंने खूब आनंद लिया। इस भ्रमण के बाद, बच्चों को पिज्जा व सैंडविच के लिए ला ग्रेविटिया ले जाया गया। बच्चों ने लजीज नाश्ते का लुत्फ उठाया। बच्चों के लिए इस नाश्ते का आयोजन रोटेरियन डॉ.अमित मुखर्जी ने किया था। ला ग्रेविटिया कैफे के मालिक अविनाश दुग्गल ने बच्चों से सांकेतिक भाषा में संवाद किया। उन्होंने अपने कर्मचारियों का परिचय दिया जो बधिर व गूंगे हैं और कैफे में बहुत कुशलता से काम कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने व हमेशा अपने लक्ष्यों के लिए अपने जीवन में केंद्रित रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्हें छात्रों के साथ सांकेतिक भाषा में बातचीत करते देखना बहुत दिलचस्प था।
प्रतियोगिता के लिए आज का विषय तरबूज था जिसमें बच्चों को तरबूज के टुकड़े दो मिनट में खत्म करने के लिए दिए गए। इस कॉम्पिटिशन में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कमल कुमारी को प्रतियोगिता की विजेता घोषित किया गया। क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन निभा मिश्रा ने रोटेरियन डॉ. अमित मुखर्जी के पूर्व अध्यक्ष व निदेशक रोटेरियन अंजनी निधि के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और विशेष रूप से नए सदस्य रोटेरियन अमित डे और उनकी बेटी रोटरी अत्रेयी को इस नेक काम के लिए उनके योगदान और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment