गुवा। राष्ट्रीय स्तरीय पब्लिक एंड प्राइवेट सेक्टर आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज की सर्वोच्च सेफ्टी कमेटी में युवा कर्मचारियों को स्थान मिला है। उक्त कमेटी में भारतीय मजदूर संघ के चार पदाधिकारियों जिसमें संतोष कुमार पंडा, अतुल सिंह, के श्रीनिवास राव और रवि शंकर सिंह को शामिल किया गया है। संतोष कुमार पंडा सेल मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी व सारंडा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी के साथ-साथ भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ के कोषाध्यक्ष भी हैं। पहली बार खदान क्षेत्र से उक्त कमेटी में प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कमेटी में 22 स्टील कंपनी के 75 सदस्य हैं। जिनमें से चार समिति के अधिकारी, चार विशेषज्ञ सदस्य, ट्रेड यूनियन से 23 प्रतिनिधि एवं 44 प्रबंधन प्रतिनिधि शामिल है। पीएसयू एवं प्राइवेट सेक्टर आयरन एंड स्टील इंडस्ट्रीज की इस सर्वोच्च सेफ्टी कमेटी में सेल, टाटा स्टील, आर्सेलर मित्तल स्टील, जेएसडब्लू, वाईजेक स्टील, निलांचल इस्पात, वीजा स्टील, भूषण स्टील, एम एन दस्तूर एंड कंपनी, होस्पेट स्टील लिमिटेड आदि कंपनी व इंडस्ट्री शामिल है।
भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ ने इस्पात उद्योगों की एकमात्र राष्ट्रीय स्तर की उक्त सर्वोच्च सेफ्टी कमेटी के लिये नामित होने पर अपने चार युवा पदाधिकारियों को बधाई दी है। इस समिति के सचिव स्तरीय कार्य सेल सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन, रांची के द्वारा की जाती है। इस सेफ्टी कमेटी की बैठक एवं अवॉर्ड सेरिमनी इस महीने 22 एवं 23 मार्च को रांची में होगी।
No comments:
Post a Comment