चांडिल । पुलिस प्रशासन के अवैध शराब के खिलाफ होटल व ढाबों में अवैध रूप से चल रही शराबियों के अड्डों पर लगातार छापामारी के बावजूद सरकारी शराब दुकान एवं होटल और ढाबों वालों की लूट जारी है। बता दें कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अमूमन सभी होटल व ढाबों में शराबियों का अड्डा शाम होते ही शुरू हो जाती है। चाहे वह हाईवे स्थित होटल व ढाबे हो या फिर दोमुहानी से कांदरबेड़ा के बीच पड़ने वाले होटल व ढाबा। होटल मालिक अपने होटल के पीछे विशेषकर शराबियों के लिए स्पेशल कोटेज बनाया है बाकी शराबी पहुंचे और अपना शराबी अड्डा शुरू कर सकें।
यहां तक कि सरकारी शराब दुकान भी अवैध रूप से कमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दोमुहानी स्थित चांडिल थाना क्षेत्र में पड़ने वाली कामारगोड़ा के दोनों सरकारी शराब दुकान के दुकानदार सरायकेला जिला का हवाला देते हुए एक क्वार्टर की बोतल में 10 रुपया अधिक लेते हैं। वहीं कुछ होटल वाले बैठने के लिए अलग से चार्ज लेते हैं। इतना ही नहीं अगर होटल मालिक से शराब खरीदा जाए तो अमूमन डेढ़ सौ से 200 रुपया अधिक वसूला जाता है।
सरकारी शराब दुकान के कर्मचारी कभी सरायकेला जिला का बहाना बनाते हैं तो कभी हाल ही में रेट बढ़ने का हवाला देकर अवैध रूप से पैसा वसूल रहे हैं। शराब दुकानों में आश्चर्य की बात तो यह देखा जा रहा है कि शराब का मामला को लेकर कोई लड़ना नहीं चाह रहा है अगर कोई दो टूक बात बोल देता है तो उनसे प्रिंट रेट पर ही उन्हें शराब दी जाती है।
इन सरकारी शराब दुकानों में की जाती है अवैध वसूली
● दोमुहानी में 10 रुपया ज्यादा
● कामारगोड़ा में 10 रुपया ज्यादा
● चिलगु में 10 रुपया ज्यादा
● चांडिल के दोनों दुकान में 10 रुपया ज्यादा
● चौका के खूंटी में 10 रुपया ज्यादा
● रघुनाथपुर में 10 रुपया ज्यादा
● मिलनचौक में 10 रुपया ज्यादा
● कुकड़ू में 10 रुपया ज्यादा
● गौरांगकोचा में 10 रुपया ज्यादा
इन होटल वाले वसूलते हैं अवैध रकम या फिर बैठने का लेते हैं फीस
● कामारगोड़ा स्थित डोबो डिलाइट में 50 रुपया प्रति टेबल
● हाईवे स्थित दा हॉट में 1050 कई शराब 1300 में
● चौका के खूंटी स्थित गोराई होटल में प्रति व्यक्ति 10 रुपया
इसके अलावा कई होटल व ढाबों में शराब का अवैध अड्डा रहता है।
No comments:
Post a Comment