गुवा । गुवा बाजार में आज शुक्रवार सुबह 6:00 बजे गुवा सेल प्रबंधन द्वारा जमीन के अंदर बिछाया गया मेन सप्लाई पानी पाइप फट जाने से पानी पाइप से पानी का फव्वारा निकलने लगा। जिससे गुवा बाजार में हर जगह पानी ही पानी को लेकर कीचड़मय में तब्दील हो गया।
पाइप फटने से बाजार आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। लोगों ने इसकी सूचना सेल के पानी विभाग अधिकारी को दी गई। इस संबंध में पानी विभाग के सेल अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी सूचना लोगों के द्वारा मिल गई है और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि काफी सालों से मेन लाइन पाइप को बदला नहीं गया था जिसके कारण पाइप में जंग लगने से पाइप फट गई है। इसके जगह नया पाइप आज ही लगा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment