चांडिल ।:चांडिल अनुमंडल में निरंतर जमीन विवाद हो रहा है। चांडिल के रुचाप में स्थित एक भूखंड पर अंशधारकों के बीच विवाद चल रहा है। जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय द्वारा किसी भी पक्ष को जमीन के मालिकाना हक का निर्णय नहीं दिया गया है। इसके बाद भी अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल द्वारा एक पक्ष को मापी करने का आदेश दिया है। मामला दर्ज करने वाले प्रथम पक्ष ने इसका विरोध कर जमीन मापी बंद कराया। इस संबंध में सुभाष चंद्र नाग, सुशेन चंद्र नाग, मंटु चंद्र नाग, जयदेव नाग, मनोज कुमार नाग आदि अंशधारकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को लिखित आवेदन देकर मौजा रुचाप थाना चाडिल में खाता संख्या 253 खेसरा संख्या 1359, 136 से 1361 के कुल 0.63 डी0 भूखंड पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य एवं खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को 26/02/2023 में दिया गया आवेदन पत्र में लिखा गया है कि तपन नाग के पिता सुधीर नाग के द्वारा मौजा रुचाप थाना चाडिल में खाता संख्या 253 खेसरा संख्या 1359, 136 से 1361 के कुल 0.63 डी० जमीन बाद संख्या 15/12 दिवानी न्यायधीश (वरीय श्रेणी) प्रथमं सरायकेला में दायर किया गया था। जिसमें मैं एवं अन्य अंशधारक पक्षकार थे। उक्त बाद सं० 15 / 12 मे दिवानी न्यायधीश (वरीय श्रेणी) प्रथम सरायकेला कद्वारा 23/12/2022 को न्याय निर्णय सुनाया गया, जिसके विरुद्ध हमारे द्वारा प्रधान जिला न्यायधीश, सरायकेला खरसवा के न्यायालय में अपील वाद सं० 03/23 दायर किया गया है जो विचार हेतु लंबित है।
इसके बाद तपन नाग, गौतम नाग पिता स्व० सुधीर नाग उज्जवल नाग, तरुण नाग व भीम नाग निवासी चाण्डिल थाना चाण्डिल के द्वारा उक्त जमीन पर जेसीबी एवं मजदुर लगाकर ध्वस्तीकरण एवं निर्मााण कार्य किया जा रहा है। जब अपील वाद लंबित है तो उक्त जमीन पर तपन नाग के द्वारा किया जा रहा कार्य अवैधानिक है। आवेदक सुषेण नाग ने उपरोक्त वर्णित जमीन पर किसी भी प्रकार के ध्वस्तीकरण, निर्माण एवं खरीद बिक्री पर अविलंब रोक लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल से आग्रह किया है। इसके बाद 01/03/2023 को चांडिल अंचल कर्मी पुलिस बल के साथ जमीन मापी करने पहुंचे। इस दौरान सुषेण नाग एवं अन्य अंशधारको ने जमीन मापी बंद कराया।
No comments:
Post a Comment