सराइकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम लेपटाड टोला बनडीह गाव में आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मे जिला विधिक जागरुकता सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया जिससे गाँव में महिलाओं के प्रति हो रहे अन्याय बलात्कार यौनशोषण घरेलु हिंसा डायन प्रथा महिलाओं का अधिकार आदि के बारे में कानुनी जानकारी दिया गया । मौके पर लदी देवी ,सुकरु देवी ,लेपे देवी, सरी देवी, कुन्ती देवी, चौती उराँव, जलसरी उराँव, सोमवारी उराँव, आदि काफी संख्या में महिलाओं उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment