गुवा । हत्या के क मामले में फरार चल रहे एक आरोपी टोंटो थाना अन्तर्गत बियूबेड़ा गांव निवासी रसाय कोड़ा के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई पुलिस ने गुरुवार को की। टोंटो थाना प्रभारी सागेन मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस गांव पहुंची और घर के सारे सामान को जब्त कर अपने साथ ले आई। इसकी जानकारी थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने दी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी की रात बियुबेड़ा गांव निवासी रेंगो कोड़ा की नृसंश हत्या गांव के ही तीन युवकों रसाय कोड़ा, दीपांकर उर्फ बुनुम कोड़ा और कुशनू सुरीन ने मिलकर कर दी थी। हत्या करने के बाद शव को रस्सी से बांध कर पास के कारो नदी में फेंक दिया गया था।
बाद में पुलिस ने नदी से शव बरामद किया था। इस हत्याकांड के दो आरोपी दीपांकर उर्फ बुनुम कोड़ा और कुशनू सुरीन ने पुलिस के सामने पूर्व में सरेंडर कर दिया था। वही, रसाय कोड़ा इस मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने कोर्ट से आदेश निर्गत होने के बाद उसके घर को कुर्क करने की कार्रवाई की। घटना के संबंध में मृतक रेंगो कोड़ा की पत्नी सुराय कोड़ा ने पुलिस को बताया था कि घटना वाली रात दोनों खाना खाकर अपने घर में सोये थे। तभी मध्य रात को रसाय कोड़ा, रसाय का भाई दीपांकर उर्फ बुनुम कोड़ा और कुशनू सुरीन उनके घर के पास आये और पति रेंगो से खैनी मांगने लगे। उन्होंने घर का दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद तीनों दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे और रेंगो से मारपीट करने लगे। इस दौरान अपनी जान बचाने के लिये रेंगो घर से भागकर गोनो कोड़ा के घर गया। उक्त तीनों आरोपी घर में रखा कुल्हाड़ी लेकर रेंगो के पीछे दौडे़। गोनो के घर में घुसकर तीनों ने रेंगो की कुल्हाड़ी व दौली से प्रहार कर हत्या कर दी। बाद में सुराय कोड़ा ने अपने बच्चे के घर से किसी तरह भागकर जंगल में छुप कर अपनी जान बचायी थी।
No comments:
Post a Comment