कुकडू - कुकडू प्रखंड अंतर्गत ओड़िया पंचायत के दुलमी गांव के राम मंदिर में 22 से 30 मार्च तक चल रहे नवपरायण महायज्ञ के अंतिम दिवस व राम नवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल क्लब और न्यू यांग बॉयज क्लब की ओर से चना गुड़ सरबत ओर लस्सी मीठा आदि का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया । मौके पर ओड़िया पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि गौरंगो दत्ता, समाजसेवी रोहित दे , सचिन दे , मिठू अड़ी, राजू हाजरा , बुधदेव बनर्जी , मनोज पाल, देवेन पोद्दार, कामदेव पाल , शिभु अड़ी, कबीर दे , सागर दे ,जयदेव चन्द्र, विकाश आड्डी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दुलमी गांव में चना गुड़ ,मीठा लस्सी का किया गया वितरण || Chana jaggery, sweet lassi were distributed in Dulmi village
कुकडू - कुकडू प्रखंड अंतर्गत ओड़िया पंचायत के दुलमी गांव के राम मंदिर में 22 से 30 मार्च तक चल रहे नवपरायण महायज्ञ के अंतिम दिवस व राम नवमी के शुभ अवसर पर बजरंग दल क्लब और न्यू यांग बॉयज क्लब की ओर से चना गुड़ सरबत ओर लस्सी मीठा आदि का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया । मौके पर ओड़िया पंचायत के पंचायत समिति प्रतिनिधि गौरंगो दत्ता, समाजसेवी रोहित दे , सचिन दे , मिठू अड़ी, राजू हाजरा , बुधदेव बनर्जी , मनोज पाल, देवेन पोद्दार, कामदेव पाल , शिभु अड़ी, कबीर दे , सागर दे ,जयदेव चन्द्र, विकाश आड्डी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment