गम्हरिया। कांड्रा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी में लोरी से दब जाने से डूमरा निवासी राजू मंडल नामक कामगार की मौत हो गई। शुक्रवार की दोपहर करीब पौने चार बजे घटित इस दुर्घटना के बावत बताया गया है कि कंपनी परिसर में ही काम के दैरान एक लोरी (संख्या- जेएच 05सीजी/ 7267) से दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में कंपनी के अधिकारियों द्वारा उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौका पाकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में राजू मंडल के सर व छाती में काफी चोटें आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।
No comments:
Post a Comment