सरायकेला। सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने बीते 24 मार्च को घर में घुसकर सूरज कालिंदी नामक व्यक्ति की हत्या मामले में चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि मुख्य शूटर और हथियार अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है। पुलिस के गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम जयद्रथ महतो, विष्णु महतो, संतोष गोप एवं राकेश गोराई बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो और तीन मोबाइल बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूरज की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी। जिसका मास्टरमाइंड विष्णु महतो है। उन्होंने बताया कि डोबो में एक जमीन को लेकर सूरज कालिंदी एवं विष्णु महतो के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। जिस कारण दोनों में कोई पक्ष उक्त जमीन को बेचने या कब्जा करने में सक्षम नहीं हो रहे थे।
तब विष्णु महतो ने जयद्रथ महतो को कब्जा दिलाने एवं बिक्री करने का जिम्मा दिया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर दो अपराध कर्मियों को तैयार किया और उसे दो लाख नगद एक स्कॉर्पियो एवं दो बुलेट मोटरसाइकिल की सुपारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि बतौर पेशगी दो लाख का भुगतान भी किया गया तथा सूरज कालिंदी की पहचान भी इन लोगों द्वारा अपराधकर्मियों को कराई गई। साथ ही सूरज की रेकी भी इन लोगों द्वारा कराई गई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच में भी इस बात की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा शूटरों की गिरफ्तारी एवं हथियार की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है, जो शीघ्र ही पकड़े जाएंगे। अभी तक के अनुसंधान से घटना का पटाक्षेप हो गया है।
No comments:
Post a Comment