Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

लूटे गए विस्फोटक कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगलों में छिपाएं जाने की संभावना, Looted explosives likely to be hidden in forests of Kolhan reserve forest area



बड़ाजामदा थाना में नक्सलियों के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज 

गुवा। नोवामुंडी थाना एवं बड़ाजामदा ओपी अंतर्गत मेरेलगड़ा एवं बालजोड़ी में डीके घोष की विस्फोटकों को रखने वाली दो अलग-अलग मैगजीन हाउस से भारी मात्रा में डेटोनेटर और कोडेक्स फ्यूज को लूट कर भाकपा माओवादी कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगलों में ले गये हैं। यह विस्फोटक गुरुवार की रात में लूटी गई थी। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि उक्त विस्फोटकों को अपने साथ ले जाने के लिए नक्सलियों ने मोटरसाईकल व अन्य छोटे वाहनों का इस्तेमाल किया था। डेटोनेटर व अन्य विस्फोटकों को नक्सली कागज के कार्टून से निकाल कर प्लास्टिक की बोरियों व बैग में भरकर लेते गये हैं। सूत्रों का कहना है कि दर्जनों नक्सली बालजोड़ी से दूधबिला जाने वाले रास्ते में कुछ आगे बढ़ने के बाद वह अलग-अलग दिशा के जंगलों में निकल गए। 

अधिक संभावना है कि लूटे गये विस्फोटकों को नक्सली एक स्थान पर नहीं रखकर राईका, लुईया, गौबुरु, पुखरीबुरु, हुसिपी, तुईबेड़ा, बांकी, झिर्झोर, सारजोमबुरु, रेगड़ाहातु गांव क्षेत्रों के घने जंगलों में छिपाएंगे। घटनास्थल से उक्त क्षेत्र के जंगलों में आसानी से पहुंचा जा सकता है। एक ग्रामीण ने बताया कि नक्सली जब विस्फोटकों को लूटकर ले जा रहे थे तब ग्रामीणों को बालजोड़ी से दूधबिला जाने वाले मार्ग में नहीं आने की भी धमकी दी थी। नक्सलियों ने उक्त जंगल के रास्ते में लैंडमाइन लगाये जाने की भी बात कही थी। साथ ही उस रास्ते में कुछ पर्चा भी छोड़ा था।

जिसमें आगे नहीं बढ़ने और लैंडमाइन लगे होने की बात भी लिखी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि नक्सली बुरुसाई, मदवासाई, हेसापी, राईका गांव के समीप जंगल होते आगे बढे़ हैं। इस घटना व नक्सलियों की धमकी के बाद उक्त क्षेत्र के ग्रामीण अब जंगल में लकड़ी आदि लाने जाने से भी डर रहे हैं। हालांकि ग्रामीण सड़कों पर ग्रामीणों का आवागमन सामान्य है। वही बड़ाजामदा थाना में नक्सलियों के खिलाफ विस्फोटक सामग्री लुटे जाने का एफआईआर दर्ज आज की गई है। नक्सलियों द्वारा कितना विस्फोटक की लूट की गई है इसकी अभी जांच की जा रही है जांच के बाद ही पता चल पाएगा की नक्सली दोनों मैगनीज हाउस से कितनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री ले गए हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template