गम्हरिया। जेवियर स्कूल गम्हरिया में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के द्वारा बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 फादर टोनी राज एसजे ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि आप उच्च शिक्षा के लिए किसी भी संस्थान में नामांकन ले परंतु आप इस विद्यालय के धरोहर हैं। इसलिए अपने जीवन में सफल होकर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन करें। कहा कि आप अपने व्यस्त समय में से कुछ समय जेवियर स्कूल को भी समर्पित करने की कोशिश करेंगे, जिससे जूनियर बच्चे आप सभी का मार्गदर्शन प्राप्त कर सके।
अंत में सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र अश्मित चौहान को मिस्टर जेवियर और श्वेता गोराई को मिस जेवियर के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान बारहवीं कक्षा के सभी बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं भावुक होकर स्कूल में गुजरे पल को याद किया।इस मौके पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य फादर दयानिधि, सिस्टर रेशमी, सिस्टर अर्चना, ब्रदर अमलराज, शिक्षिका सरोज रंजन, बंदना झा, अर्शी,फरहीन, गौतम गोराई, अनामिका, अमित, आनंदिता महतो समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment