गम्हरिया। झारखंड के पूर्व गृह सचिव जेबी तुबिद ने कहा कि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से कंपनी विस्तार एवं पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र स्थित ऑटो क्लस्टर में कराना जायज नहीं है। कहा कि लोक सुनवाई प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत होनी चाहिए ताकि उस ग्राम पंचायत के लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वहां अपने विचार रख सकें।
उन्होंने कहा कि इस मामले को जिले के उपायुक्त एवं प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव को संज्ञान में लेते हुए प्रभावित क्षेत्र की जनता की समस्या को देखते हुए लोक सुनवाई का आयोजन प्रभावित क्षेत्र में करवाने का निर्देश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से लगभग 10-12 किलोमीटर दूर ले जाकर यह जन सुनवाई की जा रही है। इससे साफ पता चलता है कि उस क्षेत्र में कितनी अधिक प्रदूषण होगी और कंपनी को इसका आभास है कि जनता प्रदूषण के खिलाफ पुरजोर विरोध करेगी। इसी कारण कंपनी और प्रदूषण विभाग इस लोक सुनवाई को पंचायत क्षेत्र से दूर नगर निगम क्षेत्र में कर रही है।
No comments:
Post a Comment