गम्हरिया। एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया के फिटनेस क्लब की ओर से परिसर स्थित मैदान में खोखो और बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शनिवार को आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। दोनों खेल प्रतियोगिता में तीसरे वर्ष के छात्र विजेता रहे।
इस मौके पर कॉलेज के फादर मुक्ति, ब्रदर अमलराज, डॉ संचिता घोष चौधरी, डॉ पार्थ प्रिया दास, प्रो शालुकांत, प्रो निशित सिंह, प्रो शैलेश कुमार दुबे, प्रो सुष्मिता चौधरी सेन, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ राधा महाली, प्रो महुआ डे, प्रो ज्योत्स्ना निधि, नवल नारायण चौधरी, प्रो अमित चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान फिटनेस क्लब के स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment